Tikariटिकारीताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

प्रो० डाक्टर सुरेश चंद्र को पदस्थापित होने पर  साहित्य प्रेमियों ने बधाई

गया / सुमित कुमार मिश्रा  /   दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के भाषा एवं साहित्य पीठ के संकुल अध्यक्ष पद पर हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो० डाक्टर सुरेश चंद्र को पदस्थापित होने पर  साहित्य प्रेमियों ने उन्हें बधाई प्रेषित किया है। उनका मानना है कि डॉ चन्द्र के  चयन    साहित्यिक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को एक नयी ऊर्जा मिलेगी। सामाजिक कार्यकर्ता ई हिमांशु शेखर ने उन्हें बधाई देते हुए बताया कि वर्ष 2019 में माँ निर्दोष सेवा केन्द्र द्वारा आयोजित टिकारी में दिनकर जयंती समारोह में डॉ चन्द्र ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया था। उनके उद्बोधन को स्कूली बच्चों ने भी काफी पसंद किया था। सरल भाषा मे साहित्य और दिनकर को आधार बनाकर दिए गए उनके उद्बोधन ने लोगों ने साहित्य के प्रति विशेष अनुराग जगाने का कार्य किया था।   वहीं सीयूएसबी से हिंदी साहित्य में शोध कर रहे नचिकेता वत्स ने भी डॉ चन्द्र के पदस्थापना को विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक बताया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!