Tikariटिकारीताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

ग्रामीणों की शिकायत पर टिकारी बीडीओ वेदप्रकाश ने जलजमाव से बाधित सड़क का निरीक्षण किया। और एक सप्ताह के अंदर इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस कार्रवाई का आश्वासन लोगों को दिया। 

गया / सुमित कुमार मिश्रा /   टिकारी-वेल्हड़िया मोड़ से गहरपुर को जोड़नेवाली सड़क में किसान टाकीज के पास पूरी सड़क  गढ़े में तब्दील हो चुकी है और वहां पर वर्षों से पानी जमा रहता है। ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ वेदप्रकाश ने जलजमाव से बाधित सड़क का निरीक्षण किया। और एक सप्ताह के अंदर इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस कार्रवाई का आश्वासन लोगों को दिया बीडीओ श्री प्रकाश ने कहा कि इस सम्बन्ध में ग्रामीण सड़क निर्माण विभाग के एसडीओ अविनाश कुमार से बात हुई है उन्होंने बताया कि यह सड़क के निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है । चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता के कारण कार्य शुरुआत नहीं हो पाया था। दो तीन दिन के अंदर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं श्री प्रकाश ने यह भी बताया कि मनरेगा के तहत 400 फ़ीट नाली निर्माण भी होना निश्चित हो चुका है। उसके बाद नाली निर्माण का जो कार्य बच जाएगा ,उसे प्रखण्ड के माध्यम  मे पूरा कर लिया जाएगा। मालूम हो कि उक्त सड़क से होकर प्रतिदिन हजारों बड़े- छोटे वाहन,स्कूली छात्र, बुढे बुजुर्ग और रोगियों का आना जाना  लगा  रहता है  यही नहीं इसी सड़क से नगर के  सारे शव यात्रा  शमशान घाट तक जाती है ।  लेकिन सड़क पर जमे  गन्दे पानी से होकर  उन्हें गुजरना पड़ता है ।  अन्य अवसरों पर या  पूजा के कार्य से आती जाती हैं  जिन्हें मजबूरन नाली के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!