*मान्यता प्राप्त पार्टी प्रत्याशियों को एक विधानसभा क्षेत्र का वोटर लिस्ट निःशुल्क मिलता है*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, 21 अक्टूबर :सूत्रों ने जानकारी दी है कि सरकारी नियमानुकूल राष्ट्रीय–स्तर एवं राज्य–स्तरीय मान्यता प्राप्त पार्टी उम्मीदवारों को विधानसभा क्षेत्र का पूरा वोटर लिस्ट निःशुल्क देने का प्रावधान है।
सूत्रों ने यह भी बताया कि किसी भी पार्टी का 4 MLA सीट से जीत कर MLA बन जाता है तो उस पार्टी को राज्य स्तरीय मान्यता अनुमान्य होता है। जब कोई पार्टी किसी भी चार राज्यों में उनके प्रत्याशी चुनाव जीत जाता है तो उस पार्टी को राष्ट्रीय स्तर की मान्यता अनुमान्य होता है।
एक विधान सभा क्षेत्र का वोटर लिस्ट लेने के लिए सरकारी शुल्क 15000 रुपये निर्धारित है, जिसे भुगतान कर लिया जा सकता है।
राज्य स्तरीय पार्टी में हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) VIPP (वी0आई0पी0 पार्टी) जिसे “सन ऑफ मल्लाह)” भी कहा जाता है, जैसी पार्टीयों को अभी तक राज्य – स्तरीय दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में इन पार्टीयों को निःशुल्क एक विधन सभा का वोटर लिस्ट नहीं मिल सकेगा।
————-
उप निर्वाचन पदाधिकारी, औरंगाबाद ने कहा कि आप जान लीजिए. कि नियमानुकूल निर्वाचन विभाग द्वारा यदि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सुप्रीमो जीतन राम मांझी के पार्टी से भी टिकट लेकर कोई प्रत्याशी बनता है. तो उसे भी हम अपने विभाग से फ्री में एक विधानसभा क्षेत्र का पूरा वोटर लिस्ट नहीं दे सकते हैं. क्योंकि उन्हें भी इसी प्रक्रिया को अपनाकर लगभग 15 हजार रुपे का रसीद कटवाना ही होगा. तभी विभाग से वोटर लिस्ट प्राप्त होगा. क्योंकि इसके अलावे उप निर्वाचन पदाधिकारी, औरंगाबाद ले प्रत्याशी से पूछा कि आप चुनाव लड़ रहे हैं.
आपको पता है. की कुल कितना पार्टी है. तब प्रत्याशी जवाब नहीं दे पाया. तब उप निर्वाचन पदाधिकारी, औरंगाबाद ने कहा कि 2, 600 से अधिक पार्टी है. जब अंत में भी कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी कहने लगा. कि हम लोगों को भी फ्री में मिलना चाहिए था. तब उप निर्वाचन पदाधिकारी, औरंगाबाद ने कहा कि आप जाकर चुनाव आयोग से पूछिए. यदि आपको अपने विधानसभा क्षेत्र का वोटर लिस्ट चाहिए. तो लगभग 15, 000 का विभागीय रसीद कटवाना ही होगा. तब प्रत्याशी ने कहा कि आपके यहां से ही कटेगा न. तब उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि हां मेरे कार्यालय से रसीद कटेगा. आपको जमा किए गए पैसा का रसीद मिलेगा.