भारतीय सबलोग पार्टी प्रत्यासी श्रीमती माया श्रीवास्तव द्वारा आज दिनांक 18/10/2020 को गांधी नगर,आशियाना नगर तथा पुनाईचक के इलाके में जनसंपर्क किया।।….

रणजीत कुमार सिन्हा प्रत्याशी माया श्रीवास्तव ने जनसंपर्क के दौरान सरकार के विकाश कार्य का पोल खोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में 10 वर्स के बाद भी बिहार की जनता जल जम्माव का दंश झेल रही है।सब्जी बेचने बालों के लिए आज तक प्रॉपर भेंडिंग जोन की ब्यवस्था नही रहने से उसे जहां तहां सब्जी बेचना पड़ता है और पुलिश बाले का उन्हें दंष झेलना पड़ता है।सरकार रोज घोषणा करती है कि हम गरीबों को रहने के लिए मकान दे रहे है,जब कि दीघा के गरीब अभी भी नालों के किनारे और सड़कों के किनारे झोपड़ी बना कर रहने को मजबूर हैं।श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि चनाव जीतने के बाद दीघा छेत्रो में इन कामो के लिए लड़ना मेरी प्राथमिकता होगी।
जनसंपर्क में पार्टी उपाध्यछ श्री अनिल दुबे,संगठन मंत्री सुशान्त जी, राघवेन्द्र जी,अशोक जी,नंदू, पुष्पा पाठक, अलका श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।