भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद श्री विवेक ठाकुर ने औरंगाबाद जिला के ओबरा विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी श्री सुनील कुमार के पक्ष में वोट मांगा।।…..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद श्री विवेक ठाकुर ने औरंगाबाद जिला के ओबरा विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी श्री सुनील कुमार के पक्ष में शमशेर नगर, आरण्डा, ऊब, सदीपुर, नवाडीह, गंगा बीघा, रामपुर, कैथी, मखरा, पोकठा, खुदवा, हसपुरा, कनाप, अरई, ठाकुर बीघा, इत्यादि गाँव में जन-सम्पर्क कर वोट मांगा।
विवेक ठाकुर ने कहा कि महागठबंधन में राजद ने माले के प्रति कांग्रेस के बाद इतनी संख्या में सीट देकर जो उदारवादिता का परिचय दिया है, वह कहीं न कहीं 15 साल पुरानी राजद के उसी नरसंहार व सामाजिक तनाव के राजनीत का एक नया स्वरूप देने का एक नई कोशिश है। विवेक ठाकुर ने कहा उधर कांग्रेस जिन्ना के प्रवचनकर्ता को प्रत्याशी बनाकर, महागठबंधन बिहार में क्या राजनीत करेगा, ट्रेलर स्पष्ट है, फ़िल्म बाकी है। बिहार की जनता ऐसे फिल्मों को नकारेगी।