प्रमुख खबरें

अम्बेदकर के बाद देश में दलितों के सबसे बड़ेनेता थे रामविलास पासवान-उपमुख्यमंत्री।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद गंगा किनारे पटना (दीधा) के जनार्दन घाट पर दिवगंत राजनेता रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर के बाद देश में दलितों के सबसे बड़े नेता रामविलास पासवान थे। जेपी के बाद बिहार के वे पहले ऐसा नेता रहे जिन्हें मिलिट्री आॅनर के साथ अंतिम विदाई दी गई है।

श्री मोदी ने कहा कि रामविलास जी उन दलित नेताओं में थे जिन्होंने कभी अन्य जातियों खास कर सवर्णों के प्रति कभी विषवमन नहीं किया। वे सदा समन्वय व सर्वस्पर्शी राजनीति के हिमायती रहे।

वे जिस भी विभाग के मंत्री रहे अपनी कार्यकुशलता से उस विभाग को जनसरोकार से जोड़ा। बिहार के लिए उनका जो योगदान रहा है, उसे कभी भूला नहीं जा सकता है। भले अब वे भौतिक तौर पर हमारे बीच नहीं है, मगर उनकी कीर्ति सदैव अमर रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!