प्रमुख खबरें

झारखण्ड सरकार के महिला एवं बाल विकास,कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री से मिली पहला कदम विशेष बच्चों की स्कूल की संचालिका।

धनबाद:09/10/2020

धनबाद के सर्किट हाउस में पहला कदम विशेष बच्चों की स्कूल की संचालिका श्रीमती अनीता अग्रवाल झारखण्ड सरकार के महिला एवं बाल विकास,कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री माननीय श्रीमती जोबा मांझी जी से दिनांक 09-10-2020 मुलाकात की तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका देश के कोयला राजधानी धनबाद में स्वागत किया व स्कूल में अध्ययन कर रहे विशेष बच्चों के उज्जवल भविष्य को सवारने हेतु मार्ग में आ रहे समस्या पे चर्चा कर उन्हें स्कूल आने का आग्रह किया माननीय मंत्री जी ने सबसे पहले स्कूल के संचालिका को इतने नेक कार्य करने हेतु बधाई दी और  दिसम्बर के महीने में स्कूल आने का बचन दे  स्कूल को हर संभव सहयोग करने का अस्वाशन दिया और बोली जब भी पहला कदम को मेरी जरूरत होगी आप निसंकोच मुझसे मिलने आ सकते हो।

www.pahelakadam.in

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!