राज्य

जिले में सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन हो सख्ती सेः-उपायुक्त

सड़क पर सुरक्षित वाहन चालन के लिए सभी का करें सहयोगः-उपायुक्त….

सड़क सुरक्षा की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश….

गुड्डू कुमार सिंह उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शहरी परिवहन, यातायात एवं सड़क सुरक्षा संबंधी समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए अवैध पार्किंग की समस्या का स्थायी निदान करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ हीं नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत स्पीड लिमिट, नो हाॅर्न जोन, नो पार्किंग से संबंधित सूचना पट्ट लगाने का निदेश नगर निगम के अधिकारियों को उपायुक्त द्वारा दिया गया।
इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई करें, ताकि अन्य लोग भी इससे सबक लेते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। सबसे महत्वपूर्ण जिले में यातायात नियमों के अनुपालन व सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से समय-समय पर जागरूकता अभियान का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास करते रहें। साथ हीं शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जाँच अभियान का आयोजन करते हुए लोगों को स्पष्ट रूप से निर्देशित करें कि बिना वैद्य कागजातों के वाहन का परिचालन न करें। वाहन चलाते समय ड्राईविंग लाईसेंस, प्रदूषण, इंश्योरेन्स संबंधित सभी कागजातों को अपने साथ अवश्य रूप से रखें। वर्तमान में सड़क पर सुरक्षित वाहन चालन के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। ऐसे में नियमों का पालन करें, स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा बैठक में ई0सी0एल0 चितरा के प्रतिनिधि  की उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अगले बैठक में जी0एम0 को स्वयं भाग लेने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावे उन्होंने एफ0सी0आई0 द्वारा इस्तेमाल में लाई जा रही वाहनों के कागजातों को दुरूस्त रखने का निदेश दिया। साथ हीं उन्होंने दूसरे राज्यों निबंधित गाड़ियाँ के उपयोग को पूर्णतः बंद करते हुए अगली बैठक में एफ0सी0आई0 के द्वारा उपयोग में लाई जा रही सभी वाहनों की पूरी डाटाबेस तैयार करते हुए अगली बैठक में उपस्थित होने का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया। बैठक के दौरान बस, ट्रक एसोसिएशन के प्रतिनिधि द्वारा बैद्यनाथपुर मोड़ के पास खराब सड़क की बात उठाई गयी। जिसपर उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को अविलंब मरम्मति करने का निदेश दिया।
*बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावे* अपर समाहर्ता श्री चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, प्रशिक्षु आईएएस श्री संदीप मीणा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री फिलब्यूस बारला, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, एफसीआई के प्रतिनिधि, ईसीएल चितरा के प्रतिनिधि, बस-ट्रक एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button