ब्रेकिंग न्यूज़

*कैनाल मैन से नामित है लौंगी भुइयां*।।…..

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 21 सितम्बर :: बिहार के लौंगी भुईयां

जिन्होंने तीस वर्षों तक अथक परिश्रम कर अकेले फावड़े से 5 कि0मी0 लंबी नहर बनाया है उसे ‘कैनाल मैन’ के नाम से जाना जाता है।

सूत्रों के अनुसार, लौंगी भुईयां गया के नक्सल प्रभावित बांकेबाजार के लुटुआ के कोठीलवा गांव के रहने वाले हैं। लौंगी भुईयां ने बताया कि वे सिर्फ इसलिए काम करते रहे कि अगर पानी गांव तक पहुंच जाये और फसल उपज जाए तो वे अपनी मेहनत की मजदूरी के रूप में थोड़ा बहुत अनाज किसानों से मांगेंगे। लौंगी ने कहा कि पहले मुझे गांव वाले भला बुरा कहते थे, पागल समझते थे घर वाले भी खाना नहीं देते थे।सूत्रों ने बताया कि लौंगी भुईयां का कहना है कि मीडिया के कारण उन्हें इतना सम्मान मिला है और अब घरवाले सहित गांव के लोग भी काफी खुश हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!