भारतीय प्राणी सर्वेक्षण, गंगा समभूमि प्रादेशिक केंद्र, पटना में कल वेटलैंड फौना ऑफ गंगेटीक प्लेन्स : स्टेटस एंड कन्जेर्वेशन चैलेंजेज”पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद भारतीय प्राणी सर्वेक्षण, गंगा समभूमि प्रादेशिक केंद्र, पटना में
“वेटलैंड फौना ऑफ गंगेटीक प्लेन्स : स्टेटस एंड कन्जेर्वेशन चैलेंजेज पर नेशनल वेबीनार
भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधीन कार्यरत संस्था भारतीय प्राणी सर्वेक्षण पटना का कार्यालय दिनांक 21.09.2020 के अपराह्न 3:00 बजे से एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में गांगेय क्षेत्रों में पाए जाने वाले वेटलैंड भूमि की क्या स्थिति है एवं उनको बचान के लिए स्टेकहोल्डर्स के द्वारा क्या क्या किया जा रहा है पर विस्तृत रूप से चर्चा होंगी।
इस कार्यक्रम के आयोजक संस्था के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रभारी अधिकारी डॉ. गोपाल शर्मा ने बताया कि गांगेय क्षेत्र वेटलैंड्स से भरा हुआ है, खास कर उत्तरी बिहार वेटलैंड्स में वेटलैंड्स काफी हैं। जिस तरह से हम जंगलों को पृथ्वी का फेफड़ा मानते हैं उसी तरह से वेटलैंड्स को कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन जैसे हानिकारक प्रदूषकों को अवशोषित करने के लिए “पृथ्वी का गुर्दा” यानि किडनी कहा जाता है। अत: आजकल कोरोना काल में इस विषय पर चर्चा अति आवश्यक है। क्योंकि इसका संरक्षण मानव जाति के लिए अति अवश्यक है।
इस कार्यक्रम में भारतीय प्राणी सर्वेक्षण के निदेशक एवं ख्यातिप्राप्त महान वैज्ञानिक डॉ. कैलाश चन्द्र के द्वारा विषय प्रवेश होगा मुख्य वक्ता के रूप में वेटलैंड इंटरनेशल (साउथ एशिया) नई दिल्ली के निदेशक डॉ.रितेश कुमार, जलवायु परिवर्तन से वेटलैंड पर क्या प्रभाव पडा है पर विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे. दुसरे वक्ता वेटलैंड के वैज्ञानिक वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के उप निदेशक डॉ. समीर कुमार सिन्हा, मध्यगंगा के मैदानी भागों में वेटलैंड के संरक्षण में सारस क्रेन की स्थिति पर चर्चा करेंगे। ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा के एम.एल.एस.एम. कॉलेज के प्राचार्य वेटलैंड में मौजूद मैक्रोफाइट्स (जलीय पौधे) एवं जंतुओं के सम्बन्ध में बात करेंगे।कार्यक्रम का संचालन डॉ. गोपाल शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राहुल जोशी करेंगे। इस कार्यक्रम में लगभग 500 लोगों के भाग लेने की संभावना है. इस वेबिनार में भाग लेने केलिए लिंक है।oin with Google Meet : meet.google.com/vya-kkqs-umi
Join by phone: (US) +1 530-481-6005 PIN: 260 898 184# Youtube Live streaming on: https://www. youtube.com/channel/UCgV0N5oKAyHMA5raICzCMxQ/