ब्रेकिंग न्यूज़
आज भोजपुर जिला के आरा स्थित बुनियाद केंद्र में उज्ज्वल दृष्टि अभियान के तहत वृद्धजनों को निःशुल्क चश्मा का वितरण जिलाधिकारी भोजपुर श्री रौशन कुशवाहा द्वारा किया गया।।..

गुड्डू कुमार सिंह भोजपुर इसी के साथ साथ दिव्यांग मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु भी प्रेरित किया गया। बुनियाद केंद्र स्थित मोबाइल van को भी पीडब्ल्यूडी वोटर्स को प्रेरित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया। इस अवसर पर डीडीसी भोजपुर श्री हरि नारायण पासवान, अनुमंडलाधिकारी आरा सदर श्री वैभव श्रीवास्तव, डीपीओ आईसीडीएस श्रीमती रश्मि चौधरी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सुश्री नूरी प्रवीण एवं डीपीएम बुनियाद केंद्र रीमा सिन्हा सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में बिहार राज्य दिव्यंजन rugby football team के कप्तान श्री धीरज कुमार को दिव्यांग जनों के स्वीप आईकॉन के रूप में श्री धीरज कुमार को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।