ब्रेकिंग न्यूज़
रेलवे कर्मचारियों ने छटनी को लेकर किया विरोध प्रदर्शन।।…

हरिओम प्रसाद लातेहार. रेलवे का नीजिकरण करने एवं कर्मचारियों की छटनी करने के विरोध में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की लातेहार युवा शाखा के द्वारा शनिवार को रेलवे स्टेशन परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष रणधीर प्रसाद ने कहा कि सरकार केवल बड़े पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के हितों की चिंता कर रही है. उन्होने कहा कि कोरोना के इस संक्रमण काल में भी रेल कर्मचारियों ने पूरी इमानदारी से परिश्रम करते हुए लोगों तक आवश्यक सामग्रियां पहुंचाने में अपनी महत्ती भूमिका निभा रहे हैं. उन्होने कहा कि सरकार रेलवे का निजीकरण कर पूंजीपति एवं बड़े औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचाना चाहती है.