ब्रेकिंग न्यूज़

रघुवंश के निधन पर लालू बोले- निःशब्द हूँ, दुखी हूं, बहुत याद आएंगे।।….

त्रिलोकीनाथ प्रसाद :बिहार..प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया?…नाराज दोस्त के यूं अचानक छोड़कर चले जाने पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपना दुख जाहिर किया है। खुद इलाज के लिए भर्ती लालू प्रसाद यादव ने पिछले दिनों ही पत्र लिखर नाराज रघुवंश प्रसाद सिंह को मनाने की कोशिश की थी। अब रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर बिहार के बाकी नेताओं ने भी शोक जाहिर किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘रघुवंश प्रसाद सिंह हमारे बीच नहीं रहे। उनके जाने से बिहार के साथ-साथ देश की राजनीति में एक खालीपन आया है।’

लालू प्रसाद यादव ने लिखा, ‘प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे हैं, लेकिन आप इतनी दूर चले गए। नि:शब्द हूं. दुःखी हूं। बहुत याद आएंगे।’ पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दुख भी व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!