ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

टिकारी पुलिस ने शराब माफिया के यहां से शराब को किया जप्त

 

गया/ सुमित कुमार मिश्रा   / टिकारी थाना अंतर्गत नंदन बिगहा के निवासी चंदन कुमार के आवास से 57 बोतल विदेशी शराब टिकारी पुलिस ने शराब धंधेबाज के यहां से शराब को किया जप्त जिसमें 180एमएल 54 बोतल एवं 3 बोतल 375एमएल को किया जप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जप्त किया पुलिस को देख कर शराब माफिया हुआ फरार थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में भी इनकी यहां से शराब पकड़ी गई थी जिसमें पुलिस के द्वारा किसी को पकड़े जाने की सूचना नहीं है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!