ताजा खबर
जिलाधिकारी भोजपुर श्री रौशन कुशवाहा की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी से सम्बंधित बैठक कृषि भवन सभागार में कई गयी।कोरोना महामारी को देखते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय बिहार सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने के सम्बंध में निर्गत मार्गदर्शिका के आलोक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए:

गुड्डू कुमार सिंह जिलाधिकारी भोजपुर श्री रौशन कुशवाहा की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी से सम्बंधित बैठक कृषि भवन सभागार में कई गयी।कोरोना महामारी को देखते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय बिहार सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने के सम्बंध में निर्गत मार्गदर्शिका के आलोक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए:
कोविड-19 के संक्रमण की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए social distancing को बरकरार रखने हेतु स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 में आगंतुकों की संख्या को कम करके 1/4 से 1/6 किया गया। मात्र अति विशिष्ट महानुभावों एवं वरीयतम पदाधिकारियों को ही आमंत्रित किए जाने का निर्देश दिया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम जनता को आमंत्रित नहीं किए जाने का निर्देश दिया गया।
समारोह में भाग लेने वाले महानुभावों को आमंत्रण ई कार्ड के माध्यम से भेजे जाने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों एवं वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया।
समारोह में झांकियों का प्रदर्शन नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया।
समारोह में परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग कायम रहे इस संबंध में पुलिस पदाधिकारियों को समुचित निर्देश दिए गए।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस वर्ष किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया।
समारोह स्थल पर आगंतुकों, वाहन,स्टेज , पोडियम आदि के लिए सैनिटाइज करने एवं थर्मल स्क्रीनिंग की समुचित व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए।जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम जनता की भीड़ को रोकने के लिए समुचित प्रचार-प्रसार किए जाए एवं समारोह का लाइव प्रदर्शन सोशल मीडिया फेसबुक में अथवा केबल टीवी के माध्यम से करने की व्यवस्था की जाए ताकि आम जनता अपने घरों से स्वतंत्रता दिवस समारोह का अवलोकन कर सके। विभागीय निर्देश के आलोक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष प्रभातफेरी का आयोजन नहीं किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कम संख्या में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय आरा की बालिकाओ से राष्ट्रगान करवाने की तैयारी कर।साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी कार्यालय अपने अपने कार्यस्थल पर झंडा झंडोत्तोलन यथासंभव कम से कम लोगों के साथ ही करें जिससे संक्रमण की स्थिति उत्पन्न नहीं हो। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस समारोह के निमित्त सावधानी बरतते हुए किसी प्रकार के अल्पाहार का वितरण वर्जित रहेगा ।
स्वतन्त्रता दिवस के मद्देनजर आरा शहर की सफाई , रमना मैदान के चारो तरफ गेरुआ एवम सफेद चूना इत्यादि की जिम्मेवारी नगर आयुक्त आरा को दी गयी।उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक भोजपुर श्री सुशील कुमार ,अपर समाहर्ता कुमार मंगलम , सिविल सर्जन भोजपुर,सभी अनुमंडलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।