पटना : 24 घंटे में फिर आए 48 हजार से ज्यादा केस, तीन दिन में करीब डेढ़ लाख नए मरीज़..

पटना/त्रिलोकीनाथ प्रसाद, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।हर दिन कोरोना के करीब 50 हजार नए मरीज मिल रहे हैं।पिछले 24 घंटे की बात करें को कोविड-19 से संक्रमित नए मरीजों की संख्या एक बार फिर 49 हजार के करीब रही।स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को देश में कोरोना के 48,661 मामले सामने आए, जबकि 705 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी।देश में अब तक कोरोना के 13 लाख 85 हजार 522 कंफर्म केस हो चुके हैं।वहीं इससे पहले शुक्रवार को देश भर में कोरोना के 48,916 नए मामले सामने आए थे, जबकि 757 मरीजों की मौत हो गई थी।स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 4 लाख 67 हजार 882 एक्टिव केस हैं।कोरोना महामारी से अब तक 32 हजार 063 मरीजों की मौत हुई है.ल।वहीं, 8 लाख 85 हजार 576 लोग ठीक हो चुके हैं और एक विदेशी लौट चुका है।कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 63.91% हो गया है।दुनिया भर में भारत कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है।