ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ऑनलाइन महिला शतरंज में प्राची प्रथम, पलचीन द्वितीय..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ द्वारा अपने जिले के महिला शतरंज खिलाड़ियों के बीच रविवार को एक नि:शुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में सेंट लुइस इंग्लिश मीडियम स्कूल के वर्ग सात की छात्रा प्राची सिंह प्रथम बनी जबकि इसी विद्यालय के वर्ग तीन की छात्रा पलचीन जैन को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।सिर्फ महिलाओं के लिए नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता के इस आयोजन पर बेथल मिशन स्कूल की निदेशक तथा संघ की कार्यकारी अध्यक्षा श्रीमती ए. कविता जुलियाना ने अत्यंत हर्ष प्रकट किया एवं कहा कि महिलाओं के लिए शतरंज एक बहुत ही सुरक्षित खेल है जिससे इन दिनों अपने-अपने घरों पर बैठे ही ऑनलाइन खेला जा रहा है, जो महिलाओं के वर्तमान सामाजिक अवस्था के अनुकूल भी है।साथ ही यह वह कसौटी है जिसके माध्यम से वे अपने बुद्धिमता की भी लोहा मनवा कर गौरव प्राप्त कर सकती है।अतः महिलाओं को निश्चित रूप से इस रोचक खेल को सीखकर इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए।जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने इस प्रतियोगिता के परिणाम के संबंध में आगे जानकारी दी कि पलचीन के बाद क्रमशः संपूर्णा दास, मेघा कर्मकार, भूमि प्रिया, रिया गुप्ता, कुमारी जिया, ज्योति कुमारी, ईशा कर्मकार, श्रीमती दिव्या कर्मकार, धान्वी कर्मकार, प्राची बिहानी, पूर्वाषा दास, अर्पिता बनर्जी, ठाकुरगंज के अर्पिता आचार्य एवं अग्रता प्रियम ने अगले स्थानों पर जगह बनाई।जिला शतरंज संघ की उपाध्यक्षा श्रीमती मंजू देवी दुग्गर, श्रीमती कमलिका चक्रवर्ती सारस्वत, डॉक्टर नुसरत जहां, डॉक्टर शालिनी प्रसाद, श्रीमती अमृता साव, कार्यकारिणी समिति सदस्य श्रीमती मंजू झा, श्रीमती सुनीता अग्रवाल, डॉक्टर लिपि मोदी, श्रीमती आरती दत्ता, श्रीमती रूबी दत्ता सहित जिला शतरंज संघ परिवार के दर्जनों लोगों ने विजेता खिलाड़ी के साथ-साथ शेष खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों पर उन्हें बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button