अरुण बर्णवाल की रिपोर्ट
कोडरमा।भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाया गया पौधरोपण महोत्सव कार्यक्रम के तहत सूबे की विधायक डॉ नीरा यादव ने कोडरमा स्थित ध्वजाधारी आश्रम में कई दर्जन फलदार वृक्ष का पौधा लगाया।इसमें अमरुद, आम,आंवला, निम्बू शामिल हैं। डॉ नीरा यादव ने बताया कि इस आश्रम में रह रहे पुजारी बाबा , आगंतुकों एवं पल रहे पक्षियों और बंदरों के लिए भी फलदार वृक्ष भविष्य में काफी लाभप्रद होगा । इन दिनों वाहनों एवं औधोगिक फैक्टरियों से काफी प्रदूषण निकल रहा है,इनसे बचने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे । पेड़ हानिकारक गैस कार्बन डाइऑक्साइड को वातावरण से अवशोषित करता है और जीवनदायिनी ऑक्सीजन गैस को पर्यावरण में छोड़ता है।जिससे वातावरण संतुलित रहता है और तभी हमारा जीवन बरकरार रहता है । प्रकृति के संरक्षण और बढ़ रहे दूषित वातावरण के कंट्रोल के लिए काफी संख्या में पौधा लगाना हम मनुष्यों के लिए हितकारी है ।वृक्षों की संख्या में इजाफा होने से वर्षा ससमय पर्याप्त मात्रा में होगा । जिससे कृषकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा और चल रहे इस महामारी के बुरे वक्त में कृषकों को आत्मनिर्भरता में भी सहयोग मिलेगा । डॉ यादव ने यह भी कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमें हरा भरा झारखंड दिया है तो हमारा भी कर्तव्य है कि आने वाली पीढ़ियों को हमलोग भी हरा भरा पर्यावरण दें।यह संकल्प हमलोगों को लेना है । यह भाजपा की अच्छी सोंच और पहल है । इस सोंच को और गति देने के लिए अपने सभी समर्पित कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि अधिक से अधिक पौधे लगाएं एवं उसके बड़े होने तक सुरक्षा, सेवा भी करें और विश्व को बचाए । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय यादव , भाजपा जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष सुधीर यादव,अनूप जोशी , पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू भैया, मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह,मनोज कुमार झुन्नू, संजीव कुमार यादव, पंकज सिंह,नरेंद्र सिंह, रामचंद्र यादव,नवीन सिंह,मनीष सिंह,पंकज सिंह,आकाश वर्मा,संतोष मालाकार, बैजनाथ यादव, राजेश पांडेय इत्यादि उपस्थित थे ।