ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य
शहीद चंदन के परिवार मे एक को सरकारी नौकरी
सिपाही चंदन कुमार, ग्राम-ज्ञानपुरा, पो0-कौंरा, थाना-जगदीशपुर, जिला- भोजपुर के संबंध में सूचना
भोजपुर गुड्डू कुमार सिंह सरकार के संयुक्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के संकल्प ज्ञापांक 22 विविध – 01/2020 सा0प्र0 6316/पटना, दिनांक 30.06.2020 द्वारा प्राप्त संकल्प में भारत-चीन लद्याख सीमा पर हुई झड़प में शहीदों के परिवार के एक सदस्य को राज्य सरकार की सेवा समूह ग अथवा परिचारी समूह ग के नियुक्त करने का प्रावधान दिया गया है।उक्त प्रावधान के आलोक में शहीद सिपाही चंदन कुमार के पिता श्री हृदयानन्द सिंह के द्वारा अपनी छोटी पुत्रवधु श्रीमती सबिता कुमारी को बिहार सरकार में नौकरी देने के लिए आवेदन पत्र/ शपथ पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया।अनुमंडल पदाधिकारी, जगदीशपुर द्वारा नियुक्ति हेतु प्राप्त प्रस्ताव पर दिनांक 24.07.2020 को जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला चयन समिति की अध्यक्षता में जिला चयन समिति की बैठक की गयी एवं श्रीमती सबिता कुमारी, पति-श्री गोपाल सिंह, ग्राम-ज्ञानपुरा, पो0-कौंरा, थाना-जगदीशपुर, जिला- भोजपुर को भोजपुर समाहरणालय अंतर्गत अनुकम्पा के रिक्त पद के विरूद्ध समुह-ग, निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्ति की गयी।