अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम और एसपी ने की आम लोगो से अपील, अनुचित ढंग से अपने घरों से बाहर कतई न निकलें, आप सभी अपने परिजनों के साथ अपने-अपने घर में रहें..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य भर में दिनांक-16.07.2020 से दिनांक-31.07.2020 तक पूर्णतः बन्द किया गया है।इसी बीच आज दिनांक-16.07.2020 को शहर के विभिन्न स्थानों पर जिलाधिकारी डॉ० आदित्य प्रकाश एवं जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष निकले।लॉक डाउन के अनुपालन हेतु अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।शहर में अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों के ऊपर किशनगंज पुलिस के द्वारा भारी संख्या में कार्रवाई की गयी एवं जुर्माना वसूला गया।आपको बताते चले कि किशनगंज जिले में पांचवे चरण के लॉकडाउन के पहले दिन दिनांक-16.07.2020 की सुबह 6 बजे से 11 बजे तक सड़कों पर थोड़ी चहल-पहल रही।इसके बाद सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।लोग सुबह-सुबह सब्जी व फल की खरीददारी के लिए घरों से बाहर निकले।इसके बाद सब्जी की खरीददारी कर वापस लौट गये।शहर के डेमार्केट सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जुटी।हालांकि लोग मास्क पहन कर ही सब्जी की खरीददारी कर रहे थे।वही कुछ दुकानों में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा था।इधर लॉकडाउन में शहर की स्थिति का जायजा लेने जिलाधिकारी डॉ० आदित्य प्रकाश एवं जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष निकले।जिलाधिकारी एवं जिला पुलिस कप्तान बस स्टैंड होते हुए डे मार्केट, गांधी चौक, लोहारपट्टी, सौदागार पट्टी, चुड़ीपट्टी, सुभाषपल्ली होते हुए अलग-अलग मार्गो से होकर गुजरे व शहर का जायजा लिया।दोनो अधिकारियों ने गांधी चौक के पास अपना वाहन रूकवाया और वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आगे की ओर रवाना हो गये।जिलाधिकारी डॉ० आदित्य प्रकाश एवं जिला पुलिस कप्तान कुमार आशिष थोड़ी देर के लिए गाड़ीवान मोहल्ला के पास भी रूके।वहां कुछ लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की बात कहते हुए आगे की ओर रवाना हो गये।वही बस स्टैंड के आस पास जिलाधिकारी डॉ० आदित्य प्रकाश को दुकाने खोले जाने की सूचना मिली।दुकानें खोले जाने की सूचना मिलते ही जिला पदाधिकारी ने एमभीआई संजय टाईगर को बस स्टैंड के आसपास अनावश्यक रूप से खोली गई दुकानों को बंद करवाने का निर्देश दिया।इसके बाद एमभीआई संजय टाइगर के नेतृत्व में दुकानों को बंद करवाया गया।

आपकी सेवा में किशनगंज पुलिस सदैव तत्पर है।

वही जिला पुलिस कप्तान कुमार आशिष ने आम जानो से अपील करते हुए कहा कि अनुचित ढंग से अपने घरों से बाहर कतई न निकलें।पूर्व में पूर्णतः बन्द को सफल बनाने में आमजनों का काफी अच्छा सहयोग मिला था, किशनगंज पुलिस आशान्वित है कि दिनांक-16.07.2020 से 31.07.2020 तक पूर्णतः बन्द को सफल बनाने में भी पूर्व की तरह आप सबों का सहयोग मिलता रहेगा।किशनगंज पुलिस आम नागरिकों से कोरोना के संक्रमण एवं बचाव हेतु पूर्णतः अपील करती है की आप सभी अपने परिजनों के साथ अपने-अपने घर में रहें, घर से निकलने की कोशिश नहीं करें।अत्यावश्यक स्थिति में मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभायें।घबराएं नहीं और न ही अफवाह फैलायें।सतर्कता बरतें एवं सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किये जा रहे मार्गदर्शन के आलोक में सावधानियाँ अपनाते रहें।बचाव के लिए दिन में कई बार साबुन/हैंडवाश से हाथ धोयें तथा 70% अल्कोहल युक्त सेनेटाइजर का प्रयोग करें।सोसल डिस्टेंस नियम का पालन करें।आपकी सेवा में किशनगंज पुलिस सदैव तत्पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button