अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : जिले में लॉक डाउन का शख्ती से पालन कराने को लेकर डीएम सड़क पर उतरे..

राज्य मे 16 से 31 तक है पूर्ण लॉक डाउन

अररिया/अब्दुल कैय्युम, राज्य सरकार द्वारा राज्य में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है।अररिया जिला में पूर्णतया लाॅकडाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी०एच० द्वारा स्वयं जिला मुख्यालय का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने का निर्देश दिया गया। अनावश्यक भीड़-भाड़ वाले जगहों पर लोगों को जाने से बचने की सलाह भी दिए।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कई पाबंदियां लगाई हैं। लॉकडाउन जिला, अनुमंडल, ब्लॉक मुख्यालय के अलावा सभी शहरी क्षेत्र, कस्बे में प्रभावी रहेगा।लॉकडाउन के दौरान सिर्फ राशन, दूध, सब्जी एवं फल तथा अन्य आवश्यक खाद्यन दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है।व्यवसायिक प्रष्तिठान और निजी संस्थान भी बंद रहेंगे।निजी गाड़ियों का इस्तेमाल वही लोग कर सकते हैं जो आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं।लॉकडाउन में उन्हें छूट दी गई है।इससे निजी गाड़ियों का परिचालन पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए गृह विभाग द्वारा जारी निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।जिलाधिकारी ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि घबराने और डरने की जरुरत नहीं है।कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन के द्वारा प्रतिदिन कारगर कदम उठाये जा रहें हैं।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!