गया : टिकारी प्रखंड के सरपंच संघ के अध्यक्ष के घर चोरो ने किया हाथ साफ..

गया/शिवचंद्र झा, सुमित कुमार मिश्रा, टिकारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत शिवनगर पंचायत के सरपंच रविन्द्र सिंह के बंद घर से डेढ़ लाख नगद सहित लाखों रुपये का आभूषण चोरी हो गया।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरपंच सह प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह 18 जून को अपने घर मे ताला लगाकर सपरिवार किसी कार्यक्रम में भाग लेने दूसरे जगह चले गए थे।जब शनिवार की शाम परिवार के साथ घर लौटे और मेन गेट का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किये तो सभी कमरे का ताला टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था।कमरे रखा गोदरेज और बक्शा भी टूटा मिला।जब सामानों की जांच पड़ताल शुरू की तो गोदरेज में बेटी इंस्टीट्यूट का फीस जमा करने के लिए रखा डेढ़ लाख नगद, बेटी के शादी के लिए बना कीमती आभूषण के साथ पत्नी और छोटे भाई की पत्नी का आभूषण एवं कीमती अन्य सामान गायब था।जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर थानाध्यक्ष रामलखन पंडित घटना स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और आवश्यक पूछताछ कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।पीड़ित गृहस्वामी सिंह ने बताया कि बगल के एक निर्माणाधीन मकान के रास्ते अपराधी मेरे घर छत के सहारे अंदर प्रवेश कर बारदात को अंजाम दिया होगा।