अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : नगर परिषद के द्वारा 300 से अधिक दुकानदारों व आमलोगों के बीच मास्क व साबुन का किया वितरण..

जो लोग मास्क नहीं पहनते है वह व्यक्तिगत अपराध नहीं, बल्कि सामाजिक अपराध कर रहे हैं।ऐसे व्यक्ति पर जुर्माना के लिए स्वास्थ्य विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है।प्रस्ताव पास होते ही बिना मास्क पहनने वाले व्यक्ति पर जुर्माना करना प्रारंभ कर दिया जाएगा:-डॉ० आदित्य प्रकाश, जिला पदाधिकारी किशनगंज

जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि लोगों को स्वयं यह समझना चाहिए कि यह उनके निजी स्वास्थ्य की बात नहीं है बल्कि पूरे जिले के सामूहिक स्वास्थ्य की बात है।जो व्यक्ति मास्क नहीं पहनते हैं, वह अपना नुकसान तो करता ही है साथ ही पूरे जिले का सामूहिक स्वास्थ्य का नुकसान करता है।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बिहार बस स्टैंड पर दिनांक-15.06.2020 को नगर परिषद के द्वारा मास्क वितरण किया गया।इस दौरान जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने मास्क वितरण का शुभारंभ किया।नगर परिषद के द्वारा 300 से अधिक दुकानदारों व आमलोगों के बीच मास्क व साबुन वितरण किया गया।मास्क वितरण के दौरान जिला पदाधिकारी श्री प्रकाश ने कहा कि जो लोग मास्क नहीं पहनते है वह व्यक्तिगत अपराध नहीं, बल्कि सामाजिक अपराध कर रहे हैं।ऐसे व्यक्ति पर जुर्माना के लिए स्वास्थ्य विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है।प्रस्ताव पास होते ही बिना मास्क पहनने वाले व्यक्ति पर जुर्माना करना प्रारंभ कर दिया जाएगा।जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि लोगों को स्वयं यह समझना चाहिए कि यह उनके निजी स्वास्थ्य की बात नहीं है बल्कि पूरे जिले के सामूहिक स्वास्थ्य की बात है।जो व्यक्ति मास्क नहीं पहनते हैं, वह अपना नुकसान तो करता ही है साथ ही पूरे जिले का सामूहिक स्वास्थ्य का नुकसान करता है।उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिदिन तीन-चार मरीज मिल रहे हैं, हालांकि ठीक भी हो रहे हैं।लेकिन हमें मरीजो की संख्या में वृद्धि नहीं होने देना है।इसके लिए दो अहम बातों का ध्यान रखना होगा, पहला घर से निकलने पर मास्क का इस्तेमाल करें और दूसरा शारीरिक दूरी का पालन करें।तभी हम इस महामारी को रोकने में कामयाब हो सकेंगे।इस दौरान मौके पर सिविल सर्जन डॉ. श्री नंद, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मंजूर आलम, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक, डीएस डॉ. अनवार हुसैन, डीपीएम डॉ. मोनाजिम, डीपीसी विश्वजीत कुमार, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!