नवादा : सादे समारोह में मनाई गई कुशवाहा सेवा समिति की पहली बर्षगाँठ..

कोरोना को लेकर लगाए गए नियमों का पालन करते हुए सदस्यों ने दर्ज कराया उपस्थिति..
नवादा/मिथिलेश कुमार, जिला कुशवाहा सेवा समिति की पहली बर्षगाँठ नगर के मिर्जापुर स्थित कुशवाहा भवन में सादे समारोह में सम्पन्न हुई।समारोह का उद्घाटन समिति के संरक्षक अर्जुन प्रसाद एवं अध्यक्ष भोला प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया।समारोह का संचालन रामचन्द्र प्रसाद सोनी ने किया।समारोह में समिति के स्थापना के एक बर्ष में अपने बेहतरीन कार्यो को लेकर समिति के सदस्य सह केशव कपूर मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक बंसत कुमार को बेस्ट मेम्बर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उन्हें शॉल और बुके देकर सम्मानित किया गया।सादे समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने समिति के स्थापना के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि इसकी स्थापना का श्रेय स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार एवं वरीय उप टिकट निरीक्षक रवि कुमार वर्मा को जाता है जिन्होंने समाज को नई दिशा और शैक्षणिक क्रांति के साथ परस्पर सहयोग की भावना को जागृत करने के लिये नीवं डाली थी।कम समय मे समिति ने जहां बिषम परिस्थियों में फंसे लोगों को सहयोग करते हुए हजारों सदस्यों को समिति का सदस्य बनाया वही वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर दो महीनों तक लगाए गए लॉक डॉउन के दौरान आर्थिक संकट से जूझ रहे समाज के लोगों को समिति के माध्यम से राहत सामग्री पहुंचा कर अपने संकल्पों के प्रति उत्तरदायित्व का बोध कराया।समिति के सचिव रामचन्द्र प्रसाद सोनी ने कहा कि अगर कोरोना जैसी महामारी का संकट नही होता तो आज यह समारोह काफी भव्य होता और जिले के बिभिन्न क्षेत्रो से शिक्षा, सामाजिक कार्यो में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों एवं अन्य सदस्यों को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त होता।बाबजूद समिति अपने हजारों सदस्यों के सहयोग से समाज को नई दिशा देने में कारगर साबित हुआ है।आने वाले समय में यह समिति जिला में ही नही बल्कि पूरे देश में अपने कार्यो एवं सकारात्मक सोच के साथ शैक्षणिक, सामाजिक और राजनैतिक क्रांति लाने में मील का पत्थर साबित होगा।कार्यक्रम उद्घाटन के पूर्व भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्प समर्पित कर समाज को आगे बढ़ाने बाले क्रांतिवीरों को नमन किया गया।और उनके बताए गए मार्गो पर चलने का संकल्प दुहराते हुए समाज में परस्पर सहयोग की भावना को जागृत करने की बात कही।मौके पर दीपक कुमार, नागेंद्र कुमार, बसन्त कुमार, शीतल प्रसाद, रामकिशुन प्रसाद कुशवाहा, अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार, एसडी मौर्या, मीडिया प्रभारी मिथिलेश कुमार ,अविनाश निराला, अरुनजय मेहता, उमेश प्रसाद, भोला प्रसाद, राजेश कुमार, रामाधीन प्रसाद, संजय कुमार, संतोष कुमार वर्मा, रविन्द्र सिंह कुशवाहा, यमुना प्रसाद, विनोद कुमार, कमलेश कुमार, सहित जिले के विभिन्न प्रखंडो के दर्जनों प्रतिनिधि मौजूद थे।