ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : लालू के जन्म दिन पर राजद कार्यकत्ताओ ने पांच सौ गरीबों को खिलाया भोजन..

विधायक शाहनवाज आलम के नेतृव में राजद कार्यकत्ताओं ने करीब पांच सौ लाचार गरीबों को भोजन कराया।

अररिया/अब्दुल कैय्युम, जोकीहाट से राजद के आलाकमान व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के 73 वां जन्म दिन पर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय मे गुरुवार को गरीब सम्मान दिवस के रूप मे मनाया गया।इस मौके पर विधायक शाहनवाज आलम के नेतृव में राजद कार्यकत्ताओं ने करीब पांच सौ लाचार गरीबों को भोजन कराया।इस मौके विधायक श्री आलम ने कहा कि लालू प्रसाद यादव गरीब, मजलूम, शोषित, व दबे व कुचले लोगों की आवाज है।गरीबों की तकलीफ सुनकर वह बैचेन हो उठते हैं।उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सामाजिक न्याय के पुरोधा है, वे गरीबो, शोषितों, दलितों, वंचितों ,पिछड़े और जरूरतमंदों के हक की लड़ाई लड़ने वाले नेता है, वह गरीबों के सम्मान व रक्षा की सदैव लड़ाई लड़ते रहे हैं।विधायक श्री आलम ने कहा कि कोरोना की इस संकट की घड़ी मे श्री यादव के जन्म दिन पर सरकार के 72 हजार एलइडी के बजाय 73 हजार गरीबों को भोजन खिलाना बेहतर है।कोरोना संकट के दौरान बेसहारो लोगों को मदद की जरूरत है।उन्होंने कहा हाल ही में बाहर से घर लौटे मजदूर फिर से पलायन करने को मजबूर हैं।जो बिहार सरकार की नाकामी को दर्शाता है।जो बिहार के लोगों के लिए शर्मनाक है।कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष मो० वाजुद्दी ने किया।वही पलासी ब्लॉक में राजद अध्यक्ष हर दास की अध्यक्षता में लालू प्रसाद यादव का 73वा जन्म दिवस मनाया गया।इस मौके पर रफीक आलम, शाहबाज आलम, मौलाना मंजूर आलम, हाशिम अनवर, मो० अर्शद आलम आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button