अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिले का पहला पॉजिटिव केस हुआ ठीक, रिपोर्ट आई नेगेटिव..

किशनगंज का पहला कोरोना पॉजीटिव मरीज कोरोना से जीता जंग, आइसोलेशन केंद्र से आज मिलेगी छुट्टी, प्रशासन और मेडिकल स्टाफ ने जताई खुशी। 

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलेवासियो के लिए रविवार का दिन खुशी वाला साबित हुआ है।आपको मालूम हो कि 8 मई को शहर के रेलवे कॉलोनी में kovid 19 का पहला मरीज मिला था।जिसके बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया था।रोगी में बीमारी का लक्षण पाए जाने के बाद उसे एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था जहां उसका इलाज चल रहा था।विधान पार्षद सह एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने दिनांक-17.05.2020 को बताया कि उक्त पहला मरीज स्वास्थ हो चुका है और आज उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।शहर वासियों ने रोगी के ठीक होने की सूचना के बाद खुशी का इजहार किया है।श्री जायसवाल ने कहा कि माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज सेंटर में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की बेहतर इलाज सहित हर जरुरत का ध्यान रखा जा रहा है।पॉजिटिव मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए नर्स व डाक्टर अपनी जान की परवाह किये बिना सेवाभाव से लगे हुए हैं।श्री जायसवाल ने  किशनगंज वासियों से अनुरोध करते हुए कहा है कि लॉक डाउन में नियमों का पालन कर जिला प्रशासन को सहयोग करें साथ ही अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का ध्यान रखें।अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।भीड़ वाले जगह पर न जाएं।मास्क नियमित रुप से इस्तेमाल करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button