अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम और एसपी का लगातार सील किए गए जिला की सीमा क्षेत्र का निरीक्षण..

कोरोना मुक्त किशनगंज के लिए अररिया, पूर्णिया, पश्चिमबंगाल सहित दो दर्जन पॉकेट रास्तों को किया गया सील।पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे जुलजुली रोड, वकील टोला मझिया, मलद्वार के समीप बिहार व बंगाल की सीमा सहित अन्य सीमा से सटे ग्रामीण इलाकों में सील किए गए रास्ते का निरंतर निरीक्षण कर रहे डीएम एसपी।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, कोरोना वायरस के संक्रमण से जिले को बचाने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।जिले से सटे पश्चिमबंगाल होकर आनेवाले कई ग्रामीण इलाकों के रास्तों को सील कर दिया गया है।दिनाँक-27.04.2020 की दोपहर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश व जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने अधिकारियों के साथ पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों से सटे सील किए गए जिला की सीमा क्षेत्र का निरीक्षण किया।इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जहां बांस की बैरिकेटिंग कमजोर दिखी वहां इसे सख्त बनाने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान ने सबसे पहले पश्चिम बंगाल के रामपुर चेकपोस्ट होकर रामपुर के ग्रामीण इलाकों से सटे पोठिया, दिघली पेट्रोल पंप के समीप सील किए गए रास्ते को देखा।यहां बांस से बैरिकेटिंग कर सील किया गया था। जिसे छुकर देखने पर दोनों अधिकारियों ने लुंजपूंज देखकर इसे और भी सख्त करने का निर्देश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया।जिलाधिकारी डॉo आदित्य प्रकाश एवं पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने बांस की बैरिकेटिंग के अलावे यहां बालू भरे बोरे व गिट्टी रखकर सील किए गए रास्ते को और मजबूत करने को कहा।इसके बाद अधिकारियों का काफिला बिहार-बंगाल की सीमा दिघली पहुंचा।वहां भी बैरिकेंटिंग को देख आवश्यक निर्देश दिया।दिघली होते हुए पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे जुलजुली रोड, वकील टोला मझिया, मलद्वार के समीप बिहार व बंगाल की सीमा सहित अन्य सीमा से सटे ग्रामीण इलाकों में सील किए गए रास्ते को देखा।डीएम आदित्य प्रकाश ने बताया कि एहतियात के दौर पर किशनगंज जिले की सुरक्षा बढ़ायी जा रही है।कमजोर बैरिकेटिंग दिखी उसे और मजबूती प्रदान करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया।पोठिया, दिघली पेट्रोल पंप के समीप सील किए गए रास्ते पर दो पुलिस जवान की तैनाती करने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान के निरीक्षण के दौरान मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मंजूर आलम, जिला परिवहन पदाधिकारी रविन्द्र नाथ गुप्ता, डीपीआरओ राघवेन्द्र कुमार दीपक, एसडीपीओ जावेद अनवर, थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव सहित अन्य काफिले में मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button