ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जमुई : मलयपुर थाना परिसर में रमज़ान माह सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक..

जमुई/रणजीत कुमार सिन्हा, जिले के मलयपुर थाना परिसर में रमज़ान माह सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता मलयपुर थाना प्रभारी अमित कुमार ने किया।वहीं मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार, अंचलाधिकारी रणधीर प्रसाद, सीमा कुमारी ने कोरोना वायरस को लेकर देश में हुए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने को कहा।रमज़ान के पवित्र माह में मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में दो-तीन लोग ही नमाज पढ़ेंगे।साथ ही रमजान पर इफ्तिार अपने-अपने स्वजन के साथ घर पर ही रहने को कहा।थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से लॉकडाउन का पालन कर घर मेंं रहकर ही अपने स्वजनों के साथ रमज़ान मनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशासन की नजर है।किसी भी तरह के अफवाह उड़ाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।मौके पर एसआई विजय मांझी, शिवजी सिंह, मो. सलाउद्दीन, मो. मंसूर आलम, रसिक मियां, कमरुद्दीन नौशाद सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button