औरंगाबाद : अंबेडकर जयंती के अवसर पर एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन इकाई के द्वारा होगी 10 हजार मास्क वितरण:-अजित

बारूण/मयंक कुमार, औरंगाबाद अंबेडकर जयंती या भीम जयंती भीमराव आम्बेडकर जिन्हें डॉ॰ बाबासाहेब आंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है, के जन्मदिन 14 अप्रैल को पर्व के रूप में भारत में मनाया जाता है।यह बात बारूण भाजपा मंडल अध्यक्ष अजित कुमार ने फेसरा दलित टोला में आम्बेडकर जयंती के अवसर पर कहा।भाजपा मंडल अध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि भीम राव अम्बेडकर ने संविधान को बनाया।ऐसे महापुरुष के चरणों में पुष्पांजलि समर्पित है।कहा कि इस दिन को ‘समानता दिवस’ और ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंकी जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले आम्बेडकर को समानता के प्रतीक और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है।आंबेडकर विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन, संविधान निर्माण और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है।इस अवसर समाजिक दुरी का ख्याल करते हुए सैकड़ो दलितों को भंडारा कराया गया।साथ ही कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन औरंंगाबाद इकाई के द्वारा दस हजार मास्क निर्माण कर वितरण करने का भी संकल्प लिया है।अभी तक सैकड़ों जरूरत मंदो के बीच मास्क वितरण हो चुके हैं।मौके पर प्रविण कुमार, राधेश्याम शर्मा के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।