अपराधप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : होलिका दहन के दिन उपद्रवियों ने जलाया होटल एवं दुकान..

बारूण/मयंक कुमार, औरंगाबाद खुशी के त्यौहार होली पर्व को लेकर लोगों में उत्साह रहा तो वही सिंदुरिया के निवासी अर्जुन चौधरी की दुकान एवं होटल जल जाने से अर्जुन चौधरी व परिवार का माहौल दुख में बदल गया। बारूण थाना क्षेत्र के सिन्दुरिया में नेशनल हाईवे दो के किनारे फूस के बने होटल एवं एक दुकान में अज्ञात लोगों ने आग लगाकर होटल एवं दुकान को फूंक दिया।घटना सोमवार अर्थात होलिका दहन के रात की है।दुकान और होटल दोनो सिंदुरिया निवासी अर्जुन चौधरी का था।पूछने पर अर्जुन चौधरी ने बताया कि होलिका दहन की रात्रि करीब दस बजे ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि मेरे दुकान में आग लगा दी गई है।जाकर देखा तो होटल एवं दुकान दोनों जल चुके थे।चौकी, बर्तन, कुर्सी, आवश्यक समान सब जल कर खाक हो गए।बताया कि इसी फूस के बने होटल से अपने परिवार का पालन पोषण करता था, जो उपद्रवियों के द्वारा जला दिया गया।होटल एवं दुकान जलने से करीब 70 से 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।रोते हुए अर्जुन चौधरी ने कहा कि मैं गरीब आदमी हूं। किसी तरह दुकान चलाकर परिवार का पोषण पालन करता था।अब मैं बिल्कुल लाचार हो गया हूं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!