पटना : स्वo तपेश्वर बाबू की 29वीं पुण्य तिथि सह नव निर्मित का उद्घाटन समारोह, एवं सम्मान समारोह..

पटना/रणजीत कुमार सिंह एंव रीता सिंह, स्वo तपेश्वर बाबू की 29वीं पुण्य तिथि सह नव निर्मित का उद्घाटन समारोह, एवं सम्मान समारोह , रखा गया।जिसका उद्घाटन माननीय, जयकुमार सिंह मंत्री बिहार सरकार माननीय डॉo देवी प्रसाद, कुलपति, बिर कुँवर सिंह बिद्यालय आरा, माननीय, कुल्प्टिनन्द किशोर साह, सन्तोष कुमार सिंह, एमएलसी श्री संजय कु सिंह विधायक काराकाट श्री देववंश यादव, विश्व प्रोo माननीय श्री रबनवाज राजू, नगर अध्यक्ष विक्रमगंज माननीया डॉ श्री मति माधुरी सिंह, पूर्व प्रचार्य श्री शंकर प्रसाद पूर्व अध्यक्ष कला अकादमी, हमारे,विनीत, डीओ अजय।सिंह, पूर्व सदस्य बिहार विधान परिषद, सह, सचिव शाही निकाय इंदु महिला कॉलेज बिक्रमगंज, श्रीमती, डॉ गायत्री सिंह, डॉo आलोक सिंह और बहुत सारे, सभा मे आये हुए बुद्धिजीवियों द्वारा उनकी पुण्य तिथि, मनाई गई।