अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना : ब्रजेश की पहल पर हजारों युवाओ ने एससी एसटी एक्ट में गिरफ्तारी के बदले मांगा मृत्युदंड..

पटना/श्रीधर पांडे, चाणक्य विकास मोर्चा द्वारा पाटलिपुत्र की धरती के गांधी मैदान में 12 अप्रैल 2020 को आयोजित ब्राह्मण महाकुम्भ की तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यक्रम संयोजक ब्रजेश मिश्र ने देश के कोने कोने में भ्रमण करने के उपरांत अब हर प्रखंड स्तर पर ब्राह्मण परिवार को जागरूक एवं इस महाकुम्भ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने की पहल कर रहे हैं।हर जगह से छोटी छोटी समस्याओं से लेकर बड़ी समस्याओं के निराकरण के हल तो ढूंढे ही जा रहे हैं और समाज में हमारी गौरवशाली अतीत को धूमिल करने का प्रयास जो अन्य जातियों एवं सरकार के द्वारा जो उपेक्षा की जा रही हैं उसके लिए ब्राह्मण परिवार शांत नहीं बैठने वाले हैं।श्री ब्रजेश उरवार ने कहा कि देश की कानून में स्थित एसटी एससी एक्ट लोगो को बांटने के लिए लाया गया हैं। ब्राह्मणों ने कभी भी छुआ छूत हो या जाति सूचक शब्द इसका इस्तेमाल नहीं किया हैं बल्कि हर एक जातियों के महत्व को समझा हैं और उसे जोड़ने का काम किया हैं। एससी एसटी एक्ट का मतलब ही हैं कि जो भी वर्ग इस एक्ट के अंतर्गत आते हैं वह ही सच बोलते हैं बाकी अन्य लोग झूठ बोलते हैं, इसी के आधार पर इनके मात्र एक आरोप लगाने से बिना जांच किये ही गिरफ्तार हो जाती हैं, यह आजाद भारत को गुलामी की जंजीरों से भी बदतर आईना दिखाता हैं।सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज इसका पुरजोर विरोध करता हैं।अगर सरकार एवं मननीय उच्चतम न्यायालय को लगता है कि केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति ही सच बोलती हैं बाकी सभी लोग झूठे हैं तो हमलोग को गिरफ्तार कर जेल भेज नरक में जीवन व्यतीत कराने से बेहतर हैं कि सरकार एवं न्यायपालिका इस तरह की कानून लागू कर दे कि अगर किसी भी व्यक्ति पर एससी एसटी एक्ट लगता हैं तो उसे मृत्युदंड मिलेगी हमारी 1008 लोगो को टीम सहर्ष इसे स्वीकार कर लेगी क्योंकि ब्राह्मणों ने नरक एवं जिल्लत की जिंदगी जीने से बेहतर मौत को गले लगाना सीखा हैं।हमलोग सनातन धर्म के प्रचारक एवं रक्षक हैं इसलिए हमें तोड़ने की कोशिश, बांटने की कोशिश करने वाले अब सावधान हो जाए क्योंकि हमलोग जरूरत पड़ने पर दधीचि की तरह सम्पूर्ण शरीर दान करने वाले प्रवृति के लोग हैं तो समय आने पर परशुराम की तरह विनाश करने में भी पीछे नहीं हिचकेंगे।आगे श्री उरवार बताते हैं कि यह कार्यक्रम न कोई पार्टी,न नेता बल्कि युवा ब्राह्मण के द्वारा एक पहल हैं जिससे अबतक लाखो लोग तनमन एवं धन से जुड़ने लग गए हैं और लोगो ने भरोसा दिलाया हैं कि अबकी बार वह चुप नहीं बैठेंगे सरकार की हर एक कानून का विरोध करेंगे जो ब्राह्मण के लिए अहितकर हो, जो ब्राह्मण को गाली देता हो, जो ब्राह्मण को समाज मे उपेक्षा करता हो इसलिए सरकार से आग्रह हैं कि वह जिसतरह अन्य समाज को विकसित करने के लिए कार्य कर रही हैं वह करे लेकिन हमारे बारे में कम से कम बुरा नहीं सोचें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button