किशनगंज : शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा विशेष समकालीन अभियान..

एनएच से रोज तकरीबन पांच हजार ट्रक गुजरते हैं।सभी की जांच करना संभव नहीं है।पुलिस या उत्पाद विभाग सटीक सूचना पर ही करता है कार्रवाई।
- किशनगंज के रास्ते राज्य के कई जिलों में पहुंचती है शराब की खेप।
- तस्करों से ज्यादा अलर्ट है पुलिस विभाग।
- सिर्फ चेकपोस्ट पर ही वाहनों की जांच की जाती है, लेकिन शहर में प्रवेश के है दर्जनों रास्ते।
- वार्ड नंबर 24 छेतन टोला स्थित आदिवासी बस्ती में छापेमारी में देसी शराब की भट्ठी का भंडाफोड़ हुआ।
- स्थानीय लोगों से पूछताछ में बताया कि यहां शराब बनाने का काम बेधड़क चल रहा था।शाम होते ही पियक्कड़ों का मजमा लग जाता है।
- बंगाल से शराब की छोटा खेप पहुंच रही है।बंगाल के चाकुलिया की ओर से खगड़ा, बालिचुका होकर कैलाश चौक, बंगाल के मलद्वार से पूरब पाली सहित कई रास्ते हैं, जिसका प्रयोग शराब तस्कर करते हैं।
- तस्करों का नेटवर्क इतना तगड़ा है कि शराब लदे वाहन के आगे व पीछे गिरोह के सदस्य स्कॉट करते हैं।गश्ती या पुलिस जांच की सूचना मोबाइल से ट्रक में बैठे अपने गुर्गे को देते हैं।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, नए साल को रंगीन बनाने की जुगत में शराब तस्कर जुट गए हैं।इस बात की भनक पुलिस को भी है।शराब तस्करों की गतिविधियों और छिपाकर बेचने के धंधे को रोकने के लिए डॉग स्कवॉयड टीम किशनगंज पहुंची।पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर एसआइ सरोज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने दिनांक-15.12.2019 को शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब की खेप को जब्त कर लिया।आदिवासी छैतन टोला में डॉग स्कवॉयड के सहारे की गई छापेमारी में पुलिस ने 05 टीना गुड़ सहित 25 लीटर देशी शराब जब्त किया।जबकि शराब की भट्टी और अन्य उपकरणों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही शराब कारोबारी शुक्ला बास्की मौके से फरार हो गया।पुलिस ने शुक्ला की तलाश में उसके घर में भी दबिश दी।लेकिन घर के सभी सदस्य गायब मिले।इस संबंध में जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने बताया कि शराब के ठिकानों का पता लगाने के लिए पूर्णिया से डॉग स्कवॉयड टीम पहुंची है।मद्यनिषेध कानून का सख्ती से पालन करने के लिए टीम के द्वारा छापेमारी शुरू की गई है।शराब तस्कर के द्वारा जिस जगह शराब छिपा कर रखा गया है।इसे सूंघ कर डॉग स्कवॉयड टीम पता लगा लेगी।अगर किसी घर मे पीने के लिए शराब रखा गया है वहां भी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है।नेपाल और बंगाल से सटी सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।इस छापेमारी टीम में टाउन थाना के शहनवाज खान, राम विनय प्रसाद, राजकुमार राम, संजय कुमार यादव सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
दिनांक-13.12.2019 को उत्पाद विभाग ने एक ट्रक से 500 कार्टन शराब किया था जब्त..बताते चलें कि दिनांक-13.12.2019 की सुबह उत्पाद विभाग ने 500 कार्टन शराब से लदा ट्रक जब्त किया था।शराब बंगाल से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी।बंगाल से किशनगंज के रास्ते ही शराब की खेप सूबे के अन्य हिस्सों में जाती है।ठंड में सुबह घने कुहासा का फायदा उठाकर शराब लेकर तस्कर जाते हैं।