किशनगंज : दो अपराधी के द्वारा मोबाइल और पर्स छीनने के 12 घंटे के अंदर ही सदर थाना की पुलिस ने डुमरिया भट्टा के पास से सोनू कुमार को गिरफ्तार किया और मोबाइल और पर्स किया बरामद..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, दिनांक-29.11.2019 को संध्या रेलवे स्टेशन से बाहर निकल कर बस स्टैंड जाने के क्रम में दो अपराधी के द्वारा मोबाइल और पर्स छीनने के 12 घंटे के अंदर ही किशनगंज सदर थाना की पुलिस ने डुमरिया भट्टा निवासी आरोपित सोनू कुमार, पिता सुदर्शन साह के पास से छीना गया पर्स और मोबाइल बरामद कर लिया।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर उसके साथी की भी पहचान कर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।लेकिन दूसरा आरोपित अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है।आपको बताते चले कि दिनांक-29.11.2019 शुक्रवार शाम टाउन थाना के ठीक सामने लिक रोड पर घटित घटना के बाद हैरान और परेशान पीड़ित बदमाशों की शिनाख्त करनेवाली एक महिला के साथ घटना की शिकायत लेकर टाउन थाना पहुंचा।लेकिन थाना में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों ने उसे डांट फटकार कर भगा दिया।जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस कप्तान कुमार आशीष को फोन कर घटना की जानकारी दे दी।बस क्या था श्री कुमार के फटकार के बाद हरकत में आई टाउन थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई।बताते चलें कि एक फाइनेंस बैंक के एरिया मैनेजर के पद पर तैनात सुनील कुमार पासवान ने बताया कि शुक्रवार को वह बैंक के कार्य से ठाकुरगंज गए थे।जहां से लौटने के क्रम में सिलीगुड़ी-कटिहार इंटर सिटी एक्सप्रेस से वे किशनगंज पहुंचे।किशनगंज रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद वे पूर्णिया जाने के लिए बस पकड़ने पैदल जा रहे थे।इसी बीच पीछा कर रहे दो बदमाशों ने टाउन थाना के ठीक सामने लिक रोड पर चाकू का भय दिखा कर सुनील से रुपये भरा पर्स, मोबाइल, एटीएम सहित अन्य जरूरी सामान छीन लिया और फरार हो गया।हालांकि इस दौरान सुनील अपना लैपटॉप बचाने में सफल रहे।पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने इस तरह की घटना पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिए।