किशनगंज : विद्यालय शतरंज में 250 विद्यार्थियों ने लिया भाग..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शिक्षा नगर इंसान स्कूल में दिनांक-19.11.2019 को एक निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में किया गया।प्रतियोगिता में विद्यालय के 250 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।क्लास आठ में आयाेजित प्रतियोगिता में पहले स्थान पर नूर शिफा सैयद हाफिज, तनवीर रहमान, गौतम कुमार, मोहम्मद अनस, सिदरा फातमा, अब्दुल रहमान, समा फिरदौस एवं ततहीर फातमा रही।वहीं दूसरे स्थान पर नावेद, सोफिया नाज, नसीबा परवीन, अनुभव कुमार, सफीना फिरदौस, मोहम्मद सोनू, इकरा, अयूब एवं दीपक कुमार दत्ता रहे।तीसरे स्थान पर ताबिश रहमान, पूर्वी कुमारी, मोहम्मद सज्जाद, अबू बकर सिद्दीकी, अन्नू कुमारी, रानी संस्कार, शम्स वकार एवं सना अयूब एवं फैजल शौकत रहे। विद्यालय प्रमुख तथा संघ के वरीय उपाध्यक्ष शिफा सैयद हफीज ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के संयोजक और संघ के संयुक्त सचिव कमल कर्मकार एवं उनके सहयोगी संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार सहित विद्यालय के वर्तमान प्रमुख शिफा सैयद हाफिज, शिक्षकवृंद निगार सैयद हसन, मोहम्मद जमील अहमद, साकरा जमाल, शरबत अंजुम, सायम आलम, दिलीप कुमार एवं अन्य के सहयोग से इस प्रतियोगिता को संपन्न कराया गया।मौके पर शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने बताया 25 वर्ष पहले स्कूल के पूर्व निदेशक स्वo सैयद हसन के आग्रह पर स्कूली स्तर पर पहली बार प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।