रांची के VIP इलाके में सेक्स रैकेट का भंडा फोड़। आपत्तिजनक हालत में युवक-युवती गिरफ़्तार..

रांची/ओमप्रकाश, रांची के सदर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर स्थित वातसायन अपार्टमेंट में पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक और एक युवती को आपत्तिजनक स्तिथि में गिरफ्तार किया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार युवक हजारीबाग का रहने वाला है उसका नाम रवि पासवान बताया जा रहा है, और युवती बंगाल की रहने वाली है।लगभग 15 दिनों पहले अपार्टमेंट को भाड़ा पर लिया गया था।फ्लैट के अंदर तीन कमरे हैं यहां तीन लड़की के होने की भी सूचना थी।दो लड़कियां छापेमारी से पहले ही मौका पा कर भाग निकली।भीड़ भाड़ वाले इलाके में स्तिथ इस अपार्टमेंट में कई वीआईपी लोग भी रहते हैं लेकिन कभी किसी को भनक नही लगी।सदर थाना प्रभारी बैंकटेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि यहां सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है।सूचना के बाद पुलिस ने तवतवारित करवाई कर छापेमारी की।छापेमारी के दौरान एक युवक और एक युवती आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए।अपार्टमेंट के अंदर से कई आपत्तिजनक सामान, शराब सहित अन्य सामान बरामद किए गए है।पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।थाना प्रभारी ने बताया ऐसे किसी गलत कार्य व आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले को कतई नही बक्शा जाएगा एवम उनपर कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी।