रांची : लालपुर के होटल लैंडमार्क के एमडी के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत, बोकारो में हुआ हादसा..

रांची/ओमप्रकाश, रांची के लालपुर स्थित होटल लैंडमार्क के एमडी अजीत कोठारी के इकलौते बेटे विनीत कोठारी (41) की सोमवार को सड़क हादसे में मौत हो गई।हादसा बोकारो के बिरसा बासा हाइवे पर हुआ। विनीत के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।परिवार के सदस्य शव को लाने बोकारो के लिए रवाना हो गए हैं।प्रत्यशदर्शियों के अनुसार, विनीत अपनी स्पोर्ट्स बाइक से बोकारो से रांची की ओर आ रहे थे।इसी दौरान बिरसा बासा हाइवे पर उनकी बाइक की एक स्कूल बस से टक्कर हो गई।बाइक की रफ्तार काफी तेज थी।जिसकी वजह से बाइक ने बस के बीच के हिस्से में जोरदार टक्कर मारी।हादसे में मौके पर ही विनीत की मौत हो गई।घटना की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) पहुंचाया।विनीत के पॉकेट से मिली ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उनकी पहचान हुई।हादसे के बाद से घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।