आरा : घोड़ा से लेकर बाइक तक से फ्लैग मार्च निकाला गया..

आरा/गुड्डू कुमार, दशहरा के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह अलर्ट है। शनिवार को आरा शहर में घोड़ा से लेकर बाइक तक से फ्लैग मार्च निकाला गया।जिसकी अगुआई खुद एएसपी सह सदर एसडीपीओ अम्बरीष राहुल कर रहे थे। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के आदेश पर पूजा को लेकर चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है।अकेले आरा शहर के करीब दो दर्जन से अधिक जगहों पर मजिस्ट्रेट से लेकर फोर्स की तैनाती के आदेश दिया गया है।यहां तक अश्वारोही सैन्य बल की टुकड़ियों को भी पूजा ड्यूटी में लगा दिया गया है। शनिवार को आरा नवादा थाना से बाइक पर सवार होकर फ्लैग मार्च निकाला गया।यह फ्लैग मार्च नवादा थाना से निकल कर करमन टोला, शिवगंज, गोपाली चौक, शीशमहल चौक, रमगढि़या, धरहरा, पूर्वी गुमटी, बिहारी मिल रोड, बाजार समिति, ओवरब्रिज, कतीरा, पकड़ी, केजी रोड, रमना मैदान, पुरानी पुलिस लाइन से लेकर गांगी तक गया।इसके बाद मौलाबाग, पकड़ी गिरजा मोड़, चंदवा से लेकर संकट मोचन नगर समेत ओवरब्रिज की ओर गया।फ्लैग मार्च में एएसपी अम्बरीष राहुल, नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार एवं टाउन थानाध्यक्ष जन्मेजय राय समेत सभी पदाधिकारी एवं क्रास मोबाइल के जवान शामिल थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अश्वारोही सैन्य बल की टुकड़ी को भी रोड पर उतारा गया।अश्वारोही सैन्य बल के जवानों ने भी घोड़ों के साथ शहर की सड़कों पर मार्च कर लोगों में शांति बहाली का संदेश दिया