किशनगंज : आपसी समन्वय स्थापित करते हुए चुनाव के दौरान अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं को सील कर, अन्तरराज्यीय सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखने का प्रस्ताव पारित..

विधानसभा उप चुनाव में सुरक्षात्मक एवं निरोधात्मक पहलुओं पर गहन विचार विमर्श..
शांति पूर्वक उप चुनाव को समपन्न कराने के उद्देश्य से जिला पुलिस कप्तान कुमार आशिष ने इस महत्वपूर्ण समन्वय बैठक की आवश्यकता समझी।जिससे फरारी,भगोड़े अन्तरराज्यीय अपराधियों की आवाजाही पर पूर्णतः नकेल कसा जा सके।
उप चुनाव से 48 घंटे पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तरराज्यीय सीमाओं को सील निर्णय..किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किशनगंज जिला पुलिस कप्तान कुमार आशिष ने नेपाल राष्ट्र पुलिस, बंगाल पुलिस और भारत नेपाल की सीमाओं पर तैनात एसएसबी के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की।जिसमें विधानसभा उप चुनाव में सुरक्षात्मक एवं निरोधात्मक पहलुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया।आपको बताते चलेकि गलगलिया थानान्तर्गत भातगांव स्थित 19वीं बटालियन मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में आपसी समन्वय स्थापित करते हुए चुनाव के दौरान अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं को सील कर, अन्तरराज्यीय सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखने का प्रस्ताव पारित किया गया।ताकि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसते हुए, शराब तस्करी पर कड़ाई से रोक लगाना शामिल था।खासतौर पर 19वीं एवं 12वी बटालियन के सहयोग से मानव तस्करी, मादक पदार्थों की सप्लाई, पशु तस्करी के साथ कई अन्य तरह की तस्करियों को रोक कर चुनावी माहौल में किसी तरह बाधाओं से मुकाबला करना तय किया गया।खासतौर पर किशनगंज जिले की सीमाऐं बंगाल, नेपाल की सीमाओं तक फैली हुई है।ऐसे में शांतिपूर्वक उप चुनाव को समपन्न कराने के उद्देश्य से जिला पुलिस कप्तान कुमार आशिष ने इस महत्वपूर्ण समन्वय बैठक की आवश्यकता समझी।जिससे फरारी, भगोड़े अन्तरराज्यीय अपराधियों की आवाजाही पर पूर्णतः नकेल कसा जा सके।उप चुनाव से 48 घंटे पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तरराज्यीय सीमाओं को सील करने पर इस बैठक में सहमति जताई गयी।इस महत्वपूर्ण बैठक में मित्रराष्ट्र नेपाल के झापा पुलिस पुलिस कप्तान दिनेश राज मैनाली, नेपाल सशस्त्र बल के कमांडेंट रमेश बक्स, ईंसपेक्टर याम कुमार श्रेष्ठ, दार्जीलिंग जिला करसियांग एसडीपीओ, तथा 12वी एसएसबी के सेनानायक सुभाष चंद्र नेगी,19वीं बटालियन एसएसबी के मितुल कुमार, जीसी पांडेय ,एसडीपीओ किशनगंज डा. अखिलेश कुमार, ठाकुरगंज पुलिस निरीक्षक अश्विनी कुमार, गलगलिया थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश सहित भारत नेपाल की सीमाओं से सटे थानाओं के थानाध्यक्षों के साथ हुए इस बैठक का धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन किया गया।