ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : दो दिवसीय गैर आवासीय गांधी कथा औरंगाबाद : वाचन शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

प्रशिक्षण में सभी 11 प्रखंडों के 62 प्रतिभागी मास्टर प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण ले रहे हैं।प्रशिक्षण में विद्यालयों में बच्चों के बीच बापू की पाती तथा एक था मोहन पुस्तक के वाचन संबंधी बातें तथा तकनीक बतलाई गई।

औरंगाबाद/मयंक कुमार, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के आदेशानुसार औरंगाबाद शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय दो दिवसीय गैर आवासीय गांधी कथा वाचन शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन प्रखंड संसाधन केंद्र ओबरा में किया गया।जिसका उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. अलीम, प्रखंड विकास पदाधिकारी ओबरा अशोक कुमार तथा सर्व शिक्षा अभियान मीडिया प्रभारी राजेश मोहन ने सम्मिलित रूप से किया।प्रशिक्षण में सभी 11 प्रखंडों के 62 प्रतिभागी मास्टर प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण ले रहे हैं।प्रशिक्षण में विद्यालयों में बच्चों के बीच बापू की पाती तथा एक था मोहन पुस्तक के वाचन संबंधी बातें तथा तकनीक बतलाई गई। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि 150 वर्ष बाद भी गांधी की जरूरत समाज के हर वर्ग के लोगों को हैं खासकर बच्चों के बीच गांधी के जीवन के बारे में चर्चा करना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर एक गांधी छुपा हुआ है जिसे सिर्फ बाहर निकालना है।यदि हम अभी से ही बच्चों में गांधी जी के विचारों उनके आदर्शों को सामने रखेंगे तो बच्चों में पाई जाने वाली बुराइयों, गलत आदतों, कुरीतियों भय, द्वेष इत्यादि से मुक्ति मिल सकती है। संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इस आधुनिक युग में भी इस गांधी की आवश्यकता है। हमें उनके आदर्शों का पालन करते हुए विचारों को ग्रहण कर समाज के बीच द्वेष और घृणा की भावना को करुणा के द्वारा दूर कर सकते हैं।प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे मास्टर प्रशिक्षण राजकुमार प्रसाद गुप्ता, राकेश तिवारी, अंकित कुमार अभय कुमार, आशा कुमारी, विभा कुमारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!