रांची : हमेशा पुलिस ही दोषी नही रहती..

ऑटो चालक गाड़ी पकड़ने पर भाग गया। उसके कुछ देर बाद ही मुहम्मद मोइन जो कि ऑटो का मालिक है कांटा टोली पहुचने पर पुलिस के जवानों के साथ बदसूलकी की।

रांची/ओमप्रकाश, आज जो कांटा टोली में आम पब्लिक द्वारा वीडियो वायरल किया गया, जिसमे नारंगी रंग का एक व्यक्ति पब्लिक को अपने पक्ष में लेने की कोशिश कर रहा है वो वास्ताव में ही कानून तोड़ने वाला निकला।हुआ ये की जो टेम्पो चालक था अपने ऑटो रिक्शा से बहु बाजार से टाटा रोड की तरफ जा रहा था उसने अपने ऑटो रिकशा में फर्जी नंबर प्लेट लगा रखा था।जैसे ही वह कांटा टोली के पास पहुंचा वह ट्रैफिक पुलिस के जवानों को देख कर सिग्नल तोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा।तत्काल ही एक ट्रैफिक के जवान मुशाहिद खान ने उसे पकड़ लिया।पकड़ में आते ही टेम्पो चालक भाग गया।फिर उसने अपने ऑटो मालिक को फ़ोन कर इसकी सूचना दी।जैसे ही मोइन कांटा टोली पहुँचा उसने पुलिस के जवानों को गंदी गंदी गालियां देने लगा एवम उनपर हाथ चला कर उनका कालर पकड़ लिया।ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने भी बल पूर्वक उसको अपने कब्जे में लिया जो आम पब्लिक द्वारा वीडियो में ट्रैफिक पुलिस को कालर पकड़ते हुए दिखाया गया है।जो कि घटना के बाद का है।जब पुलिस ने ऑटो चालक का नंबर प्लेट जांचा तो पाया कि ये फ़र्ज़ी नंबर का इस्तेमाल कर रहा है जो किसी फोर व्हीलर गाड़ी की है।