ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पीरो : 5 सितंबर को शिक्षकों से पटना को पाट देगें-गोरखनाथ

पीरो (भोजपुर/गुड्डू कुमार सिंह) समान काम के लिए समान वेतन, सेवा शर्त नियमावली व नियमित शिक्षकों की तरह अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग को लेकर संघर्षरत शिक्षक 5 सितंबर को हर हाल में पटना पहुंच कर सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराएंगे।सरकार की तमाम पाबंदियों के बावजूद शिक्षक अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे और शिक्षक दिवस के मौके पर मुंह पर काली पट्टी बांधकर कर पटना में विरोध प्रदर्शन करेंगे।ये बातें बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यहां आयोजित शिक्षकों की बैठक में शिक्षक नेता गोरखनाथ सिंह ने कही।वहीं शिक्षक नेता कामता सिंह, रविकांत किशोर द्विवेदी, अजय कुमार, महिपाल सिंह, जीतेन्द्र कुमार, अबरार खान, अखिलेश कुशवाहा, अजीत कुमार, शंकर कुमार सिंह आदि ने शिक्षक साथियों का आह्वान करते हुए कहा कि अपने जायज मांगों को पूरा कराने के लिए 5 सितंबर को विद्यालय कार्य का बहिष्कार करते हुए पटना को पाट दें ताकि सरकार को हमारी ताकत का एहसास हो जाए और सरकार हमारी मांगें मानने के लिए मजबूर हो जाए।यहां आयोजित शिक्षकों की बैठक के दौरान शिक्षक नेताओं ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन हमारा संवैधानिक अधिकार है।शिक्षकों की इस मांग को लाठी डंडे का भय दिखाकर नहीं दबाया जा सकता है।सभी शिक्षक संगठन इस मांग को लेकर संगठित हो चुके हैं।इस बार सरकार से हमारी लडाई आरपार की होगी।5 सितंबर को गांधी मैदान पहुंच कर हम अपनी ताकत का अहसास सरकार को कराएंगे।शिक्षक नेताओं ने कहा कि एक एक नियोजित शिक्षक उस दिन पटना में मुंह पर पट्टी बांध कर अपनी वेदना प्रकट करेगें।यहां आयोजित बैठक में सुनील कुमार, शिव कुमार सिंह, देवी दयाल उपाध्याय, महेन्द्र सिंह, निर्मला कुमारी, संध्या कुमारी, रमेश सिंह, राघवेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र यादव, रवींद्र कुमार सिंह, मो अजहर, मो जैनुद्दीन, संतोष कुमार, मनीष कुमार, विजय सिंह, उमेश कुमार सिंह, खुशबू कुमारी, विवेक राय, अजय कुमार, जीतेन्द्र कुमार, रजनीश तिवारी, शत्रुघ्न सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद, बृज बिहारी राम, रामनाथ प्रसाद, सुधा कुमारी, राजेश कुमार, संतोष कुमार, मनोज कुमार, सत्येन्द्र सिंह, अजय प्रसाद, पंकज कुमार सिंह, श्याम बाबू मिश्रा, मिथिलेश कुमार, रीना राय आदि मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!