स्काउट एवं गाइड के युवाएं शैक्षणिक परिभ्रमण पर देव पहुंचे..

सात राज्य से स्काउट गाइड के युवाएं परिभ्रमण के लिए देव आए जिसमें बिहार, झारखंड, पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, पश्चिम बंगाल, पूर्व मध्य रेलवे, उड़ीसा,के लोग पचास युवा,युवतियो ने भाग लिए है।
औरंगाबाद/मयंक कुमार स्काउट एवं गाइड के युवाओं का शैक्षणिक परिभ्रमण दल बुधवार को देव स्थित ऐतिहासिक सुर्य मंदिर परिभ्रमण पर आए।जहां यहां के लोगो ने भव्य स्वागत किया।भारत स्काउट एवं गाइड के राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार ने बताया कि भारत स्काउट और गाइड के देश के सात राज्यो से यहां प्रशिक्षण के लिए आए हैं।प्रशिक्षण के तहत शैक्षणिक परिभ्रमण भी कर रहे हैं।देव सुर्य मंदिर में सबों ने दर्शन किया।यहाँ के मंदिर की ऐतिहासिकता एवं धार्मिक महत्व के बारे में जानकारी ली। सात राज्य से स्काउट गाइड के युवाएं परिभ्रमण के लिए देव आए जिसमें बिहार, झारखंड, पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, पश्चिम बंगाल, पूर्व मध्य रेलवे, उड़ीसा,के लोग पचास युवा,युवतियो ने भाग लिए है।बिहार राज्य सचिव श्री निवास कुमार ने बताया कि इस मौके पर भारत स्काउट और गाइड के उपनिदेशक मच्चमा, क्षेत्रीय संगठन आयुक्त बब्लू गोस्वामी, वेस्टर्न रेलवे रीजन सहायक निदेशक कुमुद मेहरा, नार्थ ईस्ट रीजन क्षेत्रीय संगठन आयुक्त रुबी पर्वत, मुख्य प्रशिक्षक पचमढ़ी विल्किंस, राजस्थान से कृतिका, उड़ीसा से सुलोचना, औरंगाबाद से अमीत रंजन भास्कर परिभ्रमण में आए हुए थे।