पूर्णिया जिले की अब तक की सबसे बड़ी लूट, मक्का व्यवसायी को गोली मारकर लाखों की लूट की घटना को अंजाम देने सफल…

पूर्णिया प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती।इस लूटकांड ने पुलिस प्रशासन की नींदें उड़ाकर रख दी।इस लूटकांड ने पुलिस के सामने कई सवाल खड़े कर दिए है।सबसे बड़ा सवाल, इतने अधिक रुपये के बारे में अपराधियों को कैसे जानकारी मिली ? कौन है इस लूट का मास्टरमाइंड ? अपराधी बैंक से ही कहीं पीछा तो नही कर रहे थे ? बताते चलें कि पूर्णिया में बेखौफ अपराधियों ने देर शाम 7 बजे करीब एक बार फिर सरेशाम मक्का व्यवसायी को गोली मारकर लाखों के लूट की घटना को अंजाम देने सफल हो गये।मिली जानकारी के अनुसार धमदाहा पूर्णिया स्टेट हाइवे पर धमदाहा पुरानी नहर के समीप हथियार बन्द अपराधियों ने सरेशाम गोली मार गल्ला व्यवसायी से 70 लाख लूट कर फरार हो गये।ताजा मामला धमदाहा थानाक्षेत्र से महज दो किलोमीटर के दूरी पर नहर के पास की बताई जा रही है।घायल व्यवसायी भावनीपुर निवासी झकसु साह को इलाज हेतु पूर्णिया के मैक्स 7 अस्पताल भर्ती किया गया है।घटना के सम्बंध में घायल व्यवसायी झकसु साह ने बताया कि मेरे अलावा मेरे और दो साथी व्यवसायी बुद्धदेव साह एवं एक अन्य स्कोर्पियो से नगदी लेकर पूर्णिया से भवानीपुर जा रहे थे, कि पूर्णिया पीछे से बोलेरो पर सवार पांच की संख्या में अपराधियों ने गाड़ी रोकी।कोई कुछ समझ पाते इतने में अपराधियों ने गोली चलाई जो कि मेरे जबड़े के नीचे लगी है।उन्होंने बताया कि गोली मारने के साथ ही स्कोर्पियो की चाभी लेते हुए हमारे दूसरे साथी के सभी रुपए लेकर फरार हो गया।उन्होंने बताया कि पूर्णिया एक्सिस बैंक से 33 लाख के निकासी कर घर वापस आ रहा था तो, वही बुद्धदेव साह ने बताया कि गाड़ी में दो अन्य गल्ला व्यवसायी को मिलाकर कुल तीन गल्ला व्यवसायियों के पास कुल 70 लाख की रकम थी।घटना की सूचना मिलते ही धमदाहा थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पासवान घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।इसके बाद इस घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को मिली।घटना की जानकारी मिलते ही धमदाहा के एसडीपीओ प्रेम सागर घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।चारों तरफ वायरलेस से खबर कर बाहर निकलने वाले सभी रास्तों को अलर्ट कर दिया गया और सभी वाहनों की गहन जांच शुरू कर दी गई है।घटना की जानकारी मिलते ही व्यवसायी के परिजन भी भवानीपुर से अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने रेफर किए जाने की बात बताई और उनके परिजन घायल व्यक्ति को बेहतर उपचार हेतु पूर्णिया के मैक्स 7 अस्पताल ले गए।एसडीपीओ धमदाहा प्रेम सागर ने घटना के बावत जानकारी ली साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस अनुसंधान में जुट गई है मामले की छानबीन की जा रही है।खबर लिखने तक किसी की भी गिरफ्तारी नही हुई है।
50 लाख की लूट में छुप गई 35 हजार की लूट…पूर्णियां धमदाहा सोमवार की संध्या 6:30 बजे संध्या में धमदाहा थाना से दो किलोमीटर पहले पुरानी नहर के पास बोलेरो पर सवार हथियार बंद अपराधियों ने भवानीपुर के गल्ला व्यवसायी को गोली मारकर 65 लाख से ऊपर की राशि लूट लिया था।जिसके बाद धमदाहा पुलिस की नींद उड़ गई।धमदाहा थाना क्षेत्र में पहली बार इतनी बड़ी लूटकांड की खबर फैलते ही इसी दिन सुबह के 09 बजे हुए एक अन्य छिनतई की घटना पर पर्दा डाल दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार के सुबह 09 बजे कवैया ग्राम में अपराधियों एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट राहुल कुमार से 35 हजार रुपये नकद एवं एक एंड्रॉयड मोबाइल छीन लिया।कलेक्शन एजेंट राहुल ने बताया कि सोमवार को 03 गांव से अपने फाइनेंस कंपनी के ग्राहकों से साप्ताहिक किस्त की 35 हजार रुपये लेकर बाईक से वापस धमदाहा लौट रहा था।इसी दौरान कवैया गांव के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक रोककर रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गया।घटना के बाद पीड़ित कलेक्शन एजेंट राहुल ने धमदाहा थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई लेकिन अपराधियों का कुछ पता नही चल पाया। घटना के बाद पीड़ित कलेक्शन एजेंट ने धमदाहा थाना में लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।सोमवार के सुबह घटी इसी लूट की घटना को लेकर धमदाहा पुलिस अपराधियो की तालाश में जुटी हुई थी।कई स्थानों पर वाहन चेकिंग के साथ छापेमारी भी कर रही थी।लेकिन धमदाहा पुलिस की चौकसी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक घटना को अपराधी सुबह में अंजाम देते हैं, और शाम होते ही अपराधी पुनः दूसरी उससे भी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता है।इधर धमदाहा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटना के कारण आमलोगों में खासकर व्यवसायी वर्गों में डर और दहशत का माहौल व्याप्त है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पासवान ने बताया कि दोनों ही घटना में मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है जल्द घटना का उदभेदन कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह