अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य
अनियंत्रित होकर सूमो विकटा पलटी दो की मौत…

औरंगाबाद के दाउदनगर-गया मुख्य पथ पर पचरुखिया के आगे कोईलवा मोड़ के पास अनियंत्रित सोमो पलट गई, जिसमें 3 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।ज्ञात हो कि हसपुरा प्रखंड के भतन विगहा गांव से इसी प्रखंड के अल्पा गांव से बीती रात बारात गई थी।सुबह अल्पा गांव से लौटते समय कोईलवा मोड़ के पास चालक के नियंत्रण खोने से यह घटना घटी।लोगों ने बताया कि सड़क पर कुछ भी नहीं था फिर भी गाड़ी पलट गई।गाड़ी संख्या BR-02 T-1001 जिस पर लोकतांत्रिक जनता दल का प्रखंड अध्यक्ष हसपुरा का बोर्ड लगा हुआ है।यह घटना सुबह करीब 7:30 बजे हुआ।घटना के बाद तुरंत वहां से शव हटा दिया गया था, तथा घायलों को इलाज के लिए लोग वहां से लेकर चले गए थे।
रिपोर्ट-शिव ओझा