ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
लोकतंत्र के महापर्व में लोग अवश्य लें भाग:-रामनरेश सिंह

नालंदा बिहार शांति मिशन के अध्यक्ष एवं नालंदा के पूर्व विधायक रामनरेश सिंह ने लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने की अपील की है।उन्होंने कहा कि शांति मिशन के हजारों कार्यकर्ता नालंदा जिले में 19 तारीख को महागठबंधन के उम्मीदवार अशोक आजाद चंद्रवंशी के चुनाव चीहृ टेलीफोन छाप पर बटन दबाने का अनुरोध कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि राज्य के शीर्ष नेता और नालंदा के गौरव कहलाने वाले के सपने को साकार करना हम सबों का दायित्व है।उनका सपना रहा है कि गरीब अति पिछड़े और दलितों को सम्मान और अधिकार मिले और उनके द्वारा पंचायत से लेकर जिला स्तर पर अति पिछड़े को सम्मान और अधिकार देने का काम किया है जो स्वागत योग्य है।
रिपोर्ट-सोनू यादव