ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नालंदा मंडल कारा एवं पर्यवेक्षण गृह का औचक निरीक्षण कर जज मानवेन्द्र मिश्र ने दिए कई निर्देश…

नालंदा किशोर न्याय परिषद के प्रधान जज मानवेन्द्र मिश्र ने आज मंडल कारा औऱ पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया गया।मण्डल कारा में 28 किशोर बच्चे पाये गये जिन्हें अविलम्ब पर्यवेक्षण गृह भेजने का निर्देष दिया गया।महिला वार्ड में 4 छोटे नवजात बच्चें पाये गये जो अपने माँ के साथ थे उनके लिये दूध, सेरेलेक्स, खिलौने, कपड़े इत्यादि की उपलब्धता हर समय प्राथमिकता के तौर पर करने को कहा गया।तीन गर्भवती महिला बन्दी भी मण्डल करा में थी जिनके नियमित तौर पर मेडिकल जाँच, टीकाकरण, आयरन टेबलेट, पौस्टिक भोजन की उप्लब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।कुछ ऐसे निर्धन कैदी थे जो स्वयं अपने खर्चे पर अधिवक्ता रखने में सक्षम नही थे उन्हेंअविलम्ब जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से निशुल्क पैनल अधिवक्ता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।निरीक्षण के दौरान कुछ ऐसे बन्दी पाये गये जो गम्भीर बीमारी जैसे कैंसर, इत्याद्दी से पीड़ित थे उनका इलाज अभी पीएमसीएच में चल रहा है, कुछ ऐसे कैदी जो मानसिक रूप से कमजोर थे, उनके बारे में जेल अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि अधिवक्ता के माध्यम से इन कैदी की समस्या न्यायालय के समक्ष अविलम्ब रखें।कुछ कैदियों ने अपने आखों में मोतिया बिंद, रतोंधी, निकट दृष्टि दोष की समस्या बताई जिनके लिये यह निर्देश दिया गया कि सिविल सर्जन नालन्दा अविलम्ब एक मेडिकल कैम्प आंख के डॉक्टर का मण्डल कारा में लगाये जिससे बंदियों का समुचित इलाज हो सके।

रिपोर्ट-श्रीधर पांडे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!