अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

निगरानी के हत्थे चढ़े गया एसडीएम सुरज कुमार…

गया गुरूवार की रात गया अनुमंडल पदाधिकारी सुरज कुमार सिन्हा को निगरानी की टीम नें दो लाख रूपया रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।विजिलेंस ब्यूरो के अपर महानिदेशक सुनील कुमार झा के अनुसार जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र में एक विवादित भूखंड पर 144 रोकने के एवज में जदयू नेता शारिम अली से सदर एसडीओ सुरज कुमार सिन्हा नें पांच लाख की मांग की थी।जिसपर जदयू नेता नें इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जतायी।सौदा दो लाख में तय हुआ और गुरूवार को देने की बात हुई।अपर महानिदेशक श्री झा नें बताया कि वादी द्वारा ब्यूरो कार्यालय में शिकायत के उपरान्त मामले की गहन जांच कराया गया।जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद एसडीओ को रिश्वत की रकम के साथ धर दबोचा।श्री झा नें बताया कि पकड़े गये एसडीओ को शुक्रवार को निगरानी अदालत में पेश करने के लिये निगरानी की टीम गया से पटना के लिये प्रस्थान कर गयी है।

रिपोर्ट-गया संवाददाता

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!