ब्रेकिंग न्यूज़
खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ते बच्चे,शिक्षक जब कक्षा पांच को पढ़ाते हैं,तो अन्य कक्षाओं के बच्चे चुपचाप बैठे रहते हैं…
बिहार सरकार के द्वारा एक तरफ जहां शिक्षा को लेकर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला में एक ही छत के नीचे कक्षा प्रथम से कक्षा पांचवीं तक के बच्चे पढ़ने को मजबूर है।शिक्षक जब कक्षा पांच को पढ़ाते है,तो अन्य कक्षाओं के बालक चुपचाप बैठे रहते हैं।आपको मालुम हो की करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद सर्वशिक्षा अभियान की कड़वी सच्चई यह है कि ऐसे विद्यालय में पढ़नेवाले विद्यार्थी हिन्दी भी ढंग से नहीं पढ़ सकते,अंग्रेजी की बात तो छोड़ ही दीजिए।हालांकि उपलब्ध संसाधनों के बावजूद शिक्षा विभाग सर्वशिक्षा अभियान को अपने तरीके से संचालित कर रहा है।स्कूल की विडंबना यह भी है कि आज तक इस विद्यालय को अपना भवन नसीब नही हुआ है।स्कूल जिस स्थान में चल रहा है,वह स्थान बाजार समिति का है। स्कूल में 186 छात्र-छात्रएं पढ़ाई करती हैं।यहां तक कि इस विद्यालय में एमडीएम का भोजन तक नहीं बनता है।बीते नौ वर्षो से यह विद्यालय भवनहीन है।यहां बच्चे बेंच-डेस्क के अभाव में जमीन पर बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं।




