अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एएसपी लेडी सिंघम ने दियारे के आतंक पर किया वार, कुख्यात बंठा बिंद गिरफ्तार

बाढ़ लेडी सिंघम के नाम से अपनी कार्य कुशलता से चर्चा में रहने वाली एएसपी लिपि सिंह एक बार फिर जबरदस्त एकशन में नजर आ रही हैं।अपराधियों पर सामत बनकर टूट पड़ने वाली एएसपी ने मानो अपराधियों को सबक सिखाने की पूरी तैयारी कर रखी है।एक तरफ जहां त्रिमोहान के मुखिया को पांच लोगों के साथ असलहे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर दर्जनों अवैध शराब भट्टियों को ही बर्बाद नही किया बल्कि हजारों लीटर तैयार शराब को भी बर्बाद कर दिया।वहीं बाढ़ पुलिस ने एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में बड़ी करवाई करते हुए कसहा दियारा का आतंक कुख्यात अपराधी बंठा बिंद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।बंठा बिंद पर कई तरह के संगीन मामले दर्ज हैं।कसहा दियारा में छापेमारी के दौरान गिरफ्तारी हुई है।कुख्यात रंगदारी वसूली मामले में फरार चल रहा था।जिसे एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया है।फिलहाल गिरफ्तार अपराधी से हो रही है पूछताछ।एएसपी के अनुसार इस तरह की करवाई आगे भी जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!